दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है।
विराट कोहली का धमाकेदार शतक
भारतीय टीम की इस शानदार जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने न सिर्फ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम इंडिया को 45 गेंद शेष रहते जीत भी दिलाई।
कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन ही बना सकी।
2017 के फाइनल की हार का बदला पूरा
भारत ने इस जीत के साथ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला पूरा कर लिया। भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरे मैच में दमदार रहा और उन्होंने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी।
अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी।