Jabalpur News: बाल संप्रेक्षण गृह से छत कूदकर भागे 8 नाबालिग, चौकीदार को ताला मारकर किया घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से सोमवार रात 8 नाबालिग फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने चौकीदार पर हमला कर चाबी और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद सभी ने छत से कूदकर फरार होने का रास्ता बनाया। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और तलाश शुरू कर दी गई।

चौकीदार पर किया हमला 

चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल के अनुसार, रात करीब 8 बजे सभी नाबालिगों ने खाना खाया और अपने कमरों में चले गए। कुछ देर बाद 8 नाबालिग चौकीदार के पास पहुंचे और गेट की चाबी मांगने लगे। जब उसने इनकार किया तो एक आरोपी ने लोहे के ताले से उसके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद छत के दरवाजे की चाबी छीनकर सभी छत पर पहुंचे और वहां से कूदकर फरार हो गए।

पिता की मदद से हुए फरार ?

सूत्रों के अनुसार, भागने से पहले एक नाबालिग ने चौकीदार का मोबाइल छीनकर अपने पिता को फोन किया और फरार होने की सूचना दी। माना जा रहा है कि पिता ने पहले से मेन रोड पर कार खड़ी कर रखी थी, जिससे इन आरोपियों को वहां से ले जाया गया।

आपराधिक प्रवृत्ति के थे फरार नाबालिग

फरार सभी नाबालिगों की उम्र 17 से साढ़े 17 साल के बीच बताई जा रही है। करीब 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने इनमें से 3-4 लड़कों को अवैध हथियार रखने और मारपीट करने के आरोप में पकड़ा था। इससे पहले भी वे कई बार बाल संप्रेक्षण गृह में आ चुके हैं।

तलाश में जुटी पुलिस

बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फरार नाबालिगों की तलाश के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post