दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में 8वीं कक्षा के छात्र वंश कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की है। पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा— "आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता... हालांकि इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।"
परिवार का आरोप: बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता
वंश के पिता संतोष कुशवाह ने बेटे की आत्महत्या पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा हिम्मत वाला था और ऐसा कदम नहीं उठा सकता। उनका दावा है कि घटना के पीछे कोई और सच्चाई हो सकती है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
सीसीटीवी में कोई संदिग्ध नहीं
पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें वंश अकेले अपने कमरे में जाता दिखा। उसके बाद उसके साथ रहने वाले तीन छात्र मैस में खाना खाने गए। जब वे लौटे, तो वंश फांसी लगा चुका था। सीसीटीवी में किसी संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही नजर नहीं आई।
पिता ने जताया संदेह
वंश के पिता का कहना है कि जिस खिड़की से फांसी लगाने की बात कही जा रही है, वह काफी नीची थी, जिससे ऐसा करना मुश्किल था। उन्होंने हॉस्टल और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा गया शव
बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कर रही है और मामले की जांच जारी है।