दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थानाक्षेत्र के व्यास मोहल्ला में क्राइम ब्रांच और पनागर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यास मोहल्ला में एक व्यक्ति अवैध देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पनागर पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो व्यास मोहल्ला का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने यह अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया और इसका क्या उद्देश्य था।