Jabalpur News: मजदूर के घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी जलकर खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर लालमाटी क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर के घर में बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे उसका पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के वक्त मजदूर घर से बाहर था, और जब उसे आग लगने की सूचना मिली, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

मजदूर राजेश कुमार, जो अकेले रहते हैं, ने बताया कि रात करीब 8 बजे भोजन करने के बाद उन्होंने घर में ताला लगाया और मोहल्ले में घूमने चले गए। तभी एक लड़का दौड़ते हुए आया और बताया कि उनके घर में आग लग गई है। राजेश भागते हुए घर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था।

मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक राजेश का सारा सामान जल चुका था। आग में 20-22 हजार रुपये नकद समेत करीब 2-3 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इस हादसे के बाद राजेश के पास न तो बिस्तर बचा और न ही खाने के लिए अन्न।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से लगी होगी। प्रशासन से मजदूर को मदद की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post