दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच एवं थाना पनागर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पनागर क्षेत्र के कुशनेर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर तत्काल क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हेमंत पटेल (37 वर्ष) निवासी ग्राम कुशनेर बताया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।