Jabalpur News: श्रीधाम एक्सप्रेस में चोरी करने वाला ए.सी. कोच अटेंडर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जीआरपी जबलपुर ने श्रीधाम एक्सप्रेस (22191) के ए.सी. कोच अटेंडर को यात्रियों के सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 3 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक रेल झिमाला प्रसाद के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

टीम ने 9 फरवरी 2025 को ट्रेन 22191 श्रीधाम एक्सप्रेस के ए.सी. कोच बी/2 के अटेंडर अरविंद कुमार पांडेय (निवासी चित्रकूट, उत्तर प्रदेश) को पकड़ा। उसके कब्जे से यात्री शेषमणि मिश्रा (निवासी मैहर, मध्य प्रदेश) का चोरी हुआ बैग बरामद किया गया। बैग में दो मंगलसूत्र (एक पेंडल सहित), तीन सोने की अंगूठियां और 350 रुपये नकद थे, जिनकी कुल कीमत 3,00,350 रुपये आंकी गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलराम यादव, उपनिरीक्षक हरिराम चौधरी, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार तिवारी, आरक्षक गोपाल सिंह, रविकांत रजक, उमेश चौरे, प्रमोद गुप्ता और ओमप्रकाश बघेल का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post