Jabalpur News: 3.88 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना पाटन की संयुक्त टीम ने 3 किलो 888 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य ने बताया कि बीती रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पाटन सकरा रोड पर मन्नी मोड़ के पास गांजा बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

मौके पर बसंत तिवारी (50 वर्ष), निवासी मन्नी महगंवा, थाना पाटन संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.88 किलो गांजा और नकद 1500 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post