दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में आदमगढ़ पुलिया के पास ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है।
फरियादी नारायण सिंह कुशवाह, जो सोनकच्छ, देवास का रहने वाला है और ट्रक ड्राइवर है, 18 फरवरी की रात पुराने बस स्टैंड से आदमगढ़ पुलिया होते हुए भोपाल चौराहे पर खड़े अपने ट्रक की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोका और मोबाइल व रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।
कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद हुलिया और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आदमगढ़ निवासी गौतम केवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने वारदात कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि गौतम पर पहले से चोरी के मामले दर्ज हैं, वहीं सौरभ जाटव पूर्व में जिलाबदर रह चुका है और उसकी तलाश जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि गौतम केवट और सौरभ जाटव ने मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। गौतम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, फरार आरोपी सौरभ जाटव को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।