News Update: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन


दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार, 12 फरवरी को निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

तीन फरवरी से अस्पताल में थे भर्ती

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आचार्य सत्येंद्र दास को तीन फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार सुबह एसजीपीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली।

सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,

"परम रामभक्त, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

अयोध्या में शोक की लहर

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन से अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई। राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक समय में उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनके जाने से आध्यात्मिक जगत में एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post