दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को दुकान से जबरन निकाल दिया और विरोध करने पर अपनी ही बहन के साथ बीच सड़क पर मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी बहन को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है।
संपत्ति विवाद बना विवाद की जड़
लॉर्डगंज निवासी रीति गुप्ता ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां सुगंधी गुप्ता पुश्तैनी दुकान में बैठती थीं, लेकिन उनका बेटा मनीष गुप्ता संपत्ति हथियाने के इरादे से दुकानदारी बंद करवाना चाहता था। आरोप है कि मनीष ने 26 अगस्त 2024 को अपनी मां को घर से भी निकाल दिया, जिसके बाद वह अपनी बेटी के घर रहने लगीं।
बहन को भी बनाया निशाना
रीति गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां के लिए दुकान पहुंचकर विरोध किया, तो उनके भाई मनीष ने बीच सड़क पर ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बुजुर्ग मां बेटी को बचाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन आरोपी ने उनकी एक न सुनी।
घटना की सूचना मिलते ही लॉर्डगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एसआई रामकुमार ने बताया कि यह विवाद पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।