Jabalpur News: तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई, तीन वाहन और दर्जनों उपकरण जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन वाहनों समेत कुल 38 साउंड बॉक्स, 5 जनरेटर, 4 मिक्सर, 7 स्टेबलाइजर, शार्पी लाइट, माउसपैड और अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

भानतलैया में ट्रक से बज रहा था तेज डीजे

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार, बीती रात गश्त के दौरान भानतलैया क्षेत्र में एक ट्रक (एमपी 20 जीवी 1924) में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। ध्वनि इतनी तेज थी कि आमजन और राहगीर परेशान हो रहे थे। वाहन चालक अनुराग करियार (22) निवासी प्रेमसागर, हनुमानताल से पूछताछ में उसने किसी प्रकार की अनुमति नहीं होना स्वीकार किया। पुलिस ने ट्रक समेत 18 साउंड बॉक्स, 4 डायना टेक, 1 साउंड मिक्सर, 2 जनरेटर, 3 स्टेबलाइजर, 4 शार्पी लाइट, 1 लेजर लाइट, 1 स्मोक और 1 लाइट मिक्सर जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 7/15 म.प्र. कोलाहल अधिनियम और 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पंजाब बैंक के सामने पकड़ा गया डीजे वाहन

बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के अनुसार, पंजाब बैंक के सामने एक टाटा एस छोटा हाथी (एमपी 21 एल 0539) में भी तेज डीजे बज रहा था। वाहन चालक जितेंद्र केवट (30) निवासी बस्ती नंबर 2, गोहलपुर से पूछताछ में उसने भी अनुमति नहीं होना बताया। पुलिस ने वाहन सहित 1 जनरेटर, माउसपैड, मिक्सर, शार्पी, एलईडी पार्क, 4 बेस बॉक्स, 2 डबल स्पीकर, 4 सिंगल स्पीकर, 2 स्टेबलाइजर और 1 डिस्को लाइट मिक्सर जब्त किया।

बाई का बगीचा में एलपीडी चार चक्का से हो रहा था शोरगुल

इसी रात बाई का बगीचा, गली नंबर 1 में मुख्य सड़क के सामने एक एलपीडी चार चक्का (एमपी 13 जीबी 2372) से भी तेज ध्वनि में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने चालक चंदन चौधरी (35) निवासी सिंधी कैंप, बाबाटोला, हनुमानताल से पूछताछ की, तो उसने भी अनुमति नहीं होना बताया। पुलिस ने वाहन के साथ 2 इंजन जनरेटर, 5 माउसपैड, 3 स्टेबलाइजर, 1 मिक्सर, 6 बेस बॉक्स, 4 साउंड बॉक्स, 4 स्पीकर लाइनर, 4 स्टॉप लाइट और 6 शार्पी लाइट जब्त कीं।

तीनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 7/15 म.प्र. कोलाहल अधिनियम और 223 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की।

Post a Comment

Previous Post Next Post