MP News: एयरफोर्स का फाइटर प्लेन शिवपुरी के खेत में क्रैश

दैनिक सांध्य बन्धु शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसा बहरेटा सानी गांव के पास हुआ, जहां प्लेन एक खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पायलटों को ग्वालियर रवाना किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर को सेना का फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश होकर एक खेत में गिरा। प्लेन गिरते ही उसमें आग लग गई, लेकिन दोनों पायलटों ने समय रहते इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों को सहायता प्रदान की।

घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स ने तत्काल एक हेलीकॉप्टर भेजा, जिसने घायल पायलटों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाला और ग्वालियर रवाना किया। एयरफोर्स ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

पायलटों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे के बाद पायलटों की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वे मोबाइल पर किसी से बात करते नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post