दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में मामूली बहस के बाद ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर चाकू और लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है।
सौरभ साहू (23 वर्ष), निवासी जागृति नगर, अमखेरा, ने थाना गोहलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 8:15 बजे उसने अमखेरा रोड, राम मंदिर के सामने अपना ई-रिक्शा खड़ा किया था। इसी दौरान उसका दोस्त जय प्रजापति बायपास से आकर उसके पास खड़ा हो गया और दोनों बातचीत करने लगे।
इसी दौरान मंथन केवट और पप्पू केवट वहां पहुंचे और बहस करने लगे। जब सौरभ और जय ने उन्हें समझाया कि वे बाद में बात करें, तो दोनों गाली-गलौज करने लगे। गालियां देने से मना करने पर मंथन केवट ने चाकू से जय प्रजापति पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ के अंगूठे, दाढ़ी के पास और बाएं पैर पर गंभीर चोटें आईं।
जब सौरभ साहू बीच-बचाव करने आया, तो पप्पू केवट ने लाठी से उसके हाथ, पैर और सिर पर वार कर दिया। इसी बीच, तीसरा आरोपी, जिसका नाम अज्ञात है, भी वहां आया और उसने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना गोहलपुर पुलिस ने आरोपी मंथन केवट, पप्पू केवट और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।