दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में पड़ोसी से बिल्ली वापस मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया, जब आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि चाकू से हमला भी कर दिया।
पीड़ित मोह. रहीम (27), निवासी अक्शा मस्जिद के पास ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चालक है। करीब दो महीने पहले एक बिल्ली ने उसके घर में आकर बच्चे दिए थे, जिन्हें उसने अपने घर में रखा था।
बीती शाम 7 बजे जब वह अपने काम से घर लौटा, तो उसने देखा कि उसकी बिल्ली और उसके बच्चे पड़ोसी रीना बानो के घर में हैं। रहीम ने जब रीना से बिल्ली लौटाने की बात की, तो उसने और उसके पति मोह. कौसर ने बिल्ली वापस देने के बदले 2000 रुपये मांगे।
जब रहीम ने रुपये देने से मना किया, तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने उसे हाथ-मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच मोह. कौसर ने चाकू निकालकर उसके दाहिने कंधे पर वार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
रहीम की शिकायत पर थाना हनुमानताल पुलिस ने धारा 296, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।