दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में घोड़ा बग्घी का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है।
मिस्पा स्कूल के पास रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ठाकुर (31) ने पुलिस को बताया कि वह घोड़ा बग्घी चलाने का काम करता है। उसी मोहल्ले का अमित सिंह ठाकुर भी यही काम करता है, लेकिन उसकी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण धर्मेंद्र उससे दो साल से बातचीत नहीं करता था।
बीती रात धर्मेंद्र, लुधियाना मोहल्ले में धर्मेंद्र पटेल के यहां बारात का ऑर्डर लेने गया था। रात करीब 9 बजे, जब वह मिलन पटेल के घर के सामने था, तभी वहां अमित सिंह ठाकुर आ गया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
धर्मेंद्र ने पैसे देने से इनकार किया, तो अमित गाली-गलौज करने लगा। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
धर्मेंद्र की शिकायत पर सिहोरा पुलिस ने आरोपी अमित सिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।