Breaking News: आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचीं और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।

दिल्ली में सियासी हलचल तेज, बीजेपी बनाएगी सरकार

शनिवार को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिलीं। बहुमत मिलने के बाद अब बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद शपथग्रहण समारोह होगा।

बीजेपी खेमा मना रहा जीत का जश्न

चुनावी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हरियाणा भवन में 'जलेबी पार्टी' का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगे।

कालकाजी से आतिशी की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आतिशी ने कालकाजी सीट से 3,500 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। हालांकि, आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हार गए, जिनमें अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली), मनीष सिसोदिया (जंगपुरा) और सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) शामिल हैं।

AAP के तीन मंत्री जीतने में सफल

AAP के लिए कुछ राहत की खबर यह रही कि तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे—

गोपाल राय (बाबरपुर) – 18,994 वोटों से जीत

मुकेश अहलावत (सुल्तानपुर माजरा) – 17,126 वोटों से जीत

इमरान हुसैन (बल्लीमारान) – 29,823 वोटों से जीत

अब किसका होगा दिल्ली पर राज?

आतिशी के इस्तीफे के बाद अब सबकी नजरें बीजेपी पर टिकी हैं कि वह किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। शपथग्रहण की तारीख और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post