Narmadapuram News: पिपरिया रेलवे स्टेशन पर 6 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम।
नर्मदापुरम के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर एक नशे में धुत युवक ने 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण की कोशिश की, लेकिन सतर्क नागरिकों की तत्परता से बच्ची को बचा लिया गया। यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब बच्ची प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अपने परिजनों के साथ खेल रही थी।

आरोपी युवक सुरेश भारती (19) बच्ची को चुपचाप इटारसी की ओर ले जा रहा था। मार्केटिंग सोसाइटी के पास कुछ लोगों ने बच्ची को डरा-सहमा देखा, जिससे उन्हें शक हुआ। जब लोगों ने युवक को रोका और पूछताछ की, तो उसके जवाब संदिग्ध लगे। इसके बाद तुरंत मंगलवारा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

जीआरपी इंचार्ज प्रधान आरक्षक विशन सिंह ने बताया कि बच्ची के परिजन पचमढ़ी मेले में शकरकंद और गुब्बारे बेचने के लिए हरियाणा से आए थे। आरोपी बच्ची को झाड़ियों की ओर ले जाने की फिराक में था, लेकिन समय रहते लोगों ने उसे रोक लिया।

गाडरवाड़ा जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र बिसेन ने बताया कि आरोपी कभी खुद को मटकुली का निवासी बता रहा था, तो कभी भटगांव का। नशे में धुत आरोपी को गाडरवाड़ा जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हालांकि सतर्क नागरिकों की वजह से बच्ची सुरक्षित बच गई, लेकिन परिजनों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए गाडरवाड़ा जाना पड़ा। जीआरपी चौकी इंचार्ज के अनुसार, इस मामले में पिपरिया में ही जीरो पर कार्रवाई कर दस्तावेज भेजे जा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

यह घटना बताती है कि यदि समाज सतर्क रहे तो अपराधों को समय रहते रोका जा सकता है। पुलिस ने नागरिकों की जागरूकता की सराहना की और अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post