Morena News: ऑटो और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना जिले में नेशनल हाईवे 552 पर अंबा और मुरैना के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में महिलाओं और बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जो अंबाह से मुरैना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रानपुर गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें बैठे सभी यात्री सड़क पर गिर गए।

इस हादसे में रवींद्र प्रजापति की मौत हो गई, जबकि अरविंद प्रजापति, किशन सिकरवार, ज्योति पाटनी, मनोरमा, लीला देवी और घनश्याम सिंह सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दुर्घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post