दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने यादव कॉलोनी में एक ठिकाने पर छापा मारकर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र से लाइन लेकर जबलपुर और आसपास के जिलों में सट्टे का संचालन कर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
एएसपी क्राइम प्रदीप शेंडे को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि यादव कॉलोनी में एक मकान के अंदर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर ठिकाने पर छापा मारा।
गिरफ्तार हुआ सटोरिया, अहम सबूत बरामद
कार्रवाई के दौरान मौके से रत्नेश पटेल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया, जो टीवी और मोबाइल के जरिए लाखों रुपये का सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने उसके पास से 15 हजार रुपये नगद, एक टीवी, एक सेट-टॉप बॉक्स और एक मोबाइल बरामद किया।
सट्टे का नेटवर्क फैला कई जिलों तक
जांच में सामने आया है कि आरोपी के तार सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी जुड़े थे। वह मोबाइल के जरिए अन्य सटोरियों से संपर्क कर सट्टे की रकम का लेन-देन कर रहा था।
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस इस सट्टा गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।