Jabalpur News: थाना ओमती पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 दुपहिया वाहन जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए थाना ओमती क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।

गत दिवस मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक भरतीपुर मंदिर के पास एक्सिस स्कूटी के साथ खड़ा है और उसके पास अवैध चाकू है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुडडू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा (निवासी गढ़ा) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया, जिसके आधार पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आगे पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी कार्तिक उर्फ आर्यन सेन (निवासी गढ़ा) के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने की बात कबूल की।

गुडडू की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी कार्तिक को इंद्रा बस्ती, रतन नगर थाना गढ़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की जानकारी पर पुलिस ने बिना नंबर की बेगो स्कूटी, एक स्प्लेंडर बाइक, एक पैशन बाइक (एमपी 20 एमएम 6905) और एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (एमपी 20 एमयू 3734) जप्त की।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 35(1)ई बीएनएसएस, 303(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इन चोरी हुए वाहनों के मालिकों की पहचान कर रही है ताकि वाहन उन्हें सौंपे जा सकें।

इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, आरक्षक जोगेन्दर, रामसिंह, मिथलेश, राजवीर, पंकज, अनुराग, आनंद, शिव सिंह, संदीप, सुनील और नीतेश की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post