दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम करीब 7:30 बजे ग्राम उड़ना सड़क और गुरु पिपरिया के बीच पाटन रोड पर हुई।
ग्राम कोनी कला निवासी चन्नू लाल चौधरी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भतीजा राजा उर्फ अजय चौधरी ग्राम पड़रिया नुनसर में चल रहे यज्ञ स्थल पर लोहे के सामान की दुकान लगाए थे। यज्ञ समाप्त होने के बाद वह अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में राजा चौधरी आगे-आगे बाइक से जा रहा था, तभी एमपी 20 सीजी 8104 नंबर की सफेद कार ने तेज गति और लापरवाही से उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजा चौधरी सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर, मुंह और पैरों में गंभीर चोटें आईं। तुरंत उसे एम्बुलेंस से पाटन के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रात करीब 8:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।
पाटन थाना पुलिस ने धारा 281 और 106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार चालक शुरू कर दी है।