MP News: भाजपा विधायक ने भरी सभा में गुंडों के जोड़े हाथ, जानें पूरा मामला

दैनिक सांध्य बन्धु कटनी।
कटनी में बढ़ते गुंडों के आतंक को लेकर भा.ज.पा. विधायक संदीप जायसवाल का गुस्सा सामने आया है। विधायक ने कटनी में एक जन सभा के दौरान पुलिस को घेरते हुए कहा कि वह गुंडों से हाथ जोड़ते हैं और जितना पैसा उन्हें चाहिए, वह देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे हम सब सरकार को टैक्स देते हैं, वैसे ही गुंडों को भी दिया जाएगा।

कटनी के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी के अपहरण और मारपीट के मामले ने शहर में हंगामा मचा दिया था। व्यापारी समुदाय ने इस घटना के विरोध में अपनी दुकानों को बंद कर दिया और जन आक्रोश सभा आयोजित की। इस सभा में विधायक संदीप जायसवाल भी शामिल हुए और कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए, क्षेत्र में सक्रिय गुंडों के खिलाफ कार्रवाई ना होने को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरा।

विधायक ने मंच पर ही माधवनगर थाना प्रभारी को बुलाकर सवाल उठाया, "आपने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की?" उन्होंने कहा, "कटनी में गुंडे इतने दुस्साहसी हो गए हैं कि मुझ पर या मेरे परिवार पर भी हमला हो सकता है।"

वहीं, कटनी के एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता सब जानते हैं।  राहुल बिहारी को डेढ़ महीने पहले जिलाबदर किया गया था और वर्तमान में करण बिहारी, विनय वीरवानी, और केतु रजक के खिलाफ मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post