दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 गैस सिलेंडर, बिक्री की नकदी ₹900 और परिवहन में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
थाना प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रेतनाका के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और मेन रोड रेतनाका पर एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल (MP 20 NY 5111) के साथ रोका गया। जांच में पाया गया कि उसकी गाड़ी में लोहे के फ्रेम में एचपी कंपनी के 4 घरेलू गैस सिलेंडर रखे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनय चक्रवर्ती (29 वर्ष), निवासी इंद्रानगर, गुप्तेश्वर गढ़ा बताया। उसने स्वीकार किया कि उसने अलग-अलग हॉकर्स से गैस सिलेंडर खरीदे थे और उन्हें बिना कार्ड धारकों को ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने मौके से 3 भरे और 1 खाली भारत गैस सिलेंडर, ₹900 नकद, तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 287 बीएनएस तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।