Jabalpur News: 20 से 30 मार्च तक पुस्तक एवं गणवेश मेला, अभिभावकों को मिलेगी राहत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के शहीद स्मारक, गोल बाजार में 20 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक पुस्तक एवं गणवेश मेला आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य अभिभावकों को प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना है।

मेले में जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों की पाठ्यपुस्तकें, गणवेश और अन्य शैक्षणिक सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध होगी। इस दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, निःशुल्क करियर परामर्श, कन्या प्रोत्साहन योजना की जानकारी, सेना व पुलिस भर्ती के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिले में कुल 4,03,119 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिससे अनुमानित 276.58 करोड़ रुपये का व्यापार संभावित है। दुकानदारों के लिए पंजीयन प्रक्रिया 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेगी, जो "प्रथम आओ, प्रथम पाओ" के आधार पर होगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह मेला शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा और पालकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post