Jabalpur News: इनामी बदमाश जीत चतुर्वेदी छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 17 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी जीत चतुर्वेदी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। यह दुर्दांत अपराधी जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।

अपराधों की लंबी फेहरिस्त

25 वर्षीय जीत चतुर्वेदी, निवासी दीक्षितपुरा, थाना कोतवाली, जबलपुर के खिलाफ छह थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज थे। वह पिछले चार महीनों से फरार था और शहर में चोरी-छिपे वारदातों को अंजाम दे रहा था।

मुख्य मामले जिनमें जीत चतुर्वेदी था फरार

1. थाना अधारताल (अप.क्र. 1414/24) – हत्या और हत्या के प्रयास का मामला।

2. थाना हनुमानताल (अप.क्र. 866/24) – चाकू मारकर जानलेवा हमला।

3. थाना मदनमहल (अप.क्र. 374/24) – मारपीट और जान से मारने की धमकी।

4. थाना गोहलपुर (अप.क्र. 754/24) – गवाही पलटने के लिए धमकी।

5. थाना घमापुर (अप.क्र. 91/2025) – फोन पर जान से मारने की धमकी।

6. थाना बरगी (अप.क्र. 63/2025) – लूट और मारपीट।

फरारी के दौरान कई शहरों में छिपा था बदमाश

जीत चतुर्वेदी जबलपुर से फरार होने के बाद नैनपुर, मंडला, इंदौर, उज्जैन, धूमा और छिंदवाड़ा में छिपकर रह रहा था और समय-समय पर जबलपुर लौटकर अपराध करता था।

पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया था इनाम

जीत चतुर्वेदी की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कुल ₹17,000 का इनाम घोषित किया था, जिसमें विभिन्न थानों के अपराधों पर अलग-अलग इनाम रखा गया था।

क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने दबोचा

शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रदीप कुमार शेण्डे और नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

क्राइम ब्रांच और थाना अधारताल पुलिस की संयुक्त टीम ने जीत चतुर्वेदी की लोकेशन ट्रेस कर छिंदवाड़ा में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल, जबलपुर भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post