दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में शादी के अगले ही दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां दूल्हे के सामने ही दुल्हन का अपहरण हो गया। घटना टीटी नगर इलाके की है, जहां तीन युवक कार में आए और जबरन दुल्हन को बैठाकर फरार हो गए।
मेकअप कराकर लौटी थी दुल्हन
दूल्हे आशीष रजक के मुताबिक, मंगलवार को उसकी शादी गंजबासौदा में हुई थी। बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना था। रिसेप्शन से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी। जब वह तैयार होकर वापस लौटी और मैरिज हॉल के बाहर कार से उतरी, तभी एक तेज रफ्तार कार आई। कार में सवार युवकों ने उसकी बहन को धक्का दिया और दुल्हन को जबरदस्ती कार में बैठाकर फरार हो गए।
दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद
घटना के बाद से ही दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। रिसेप्शन में भी लड़की पक्ष से कोई नहीं पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है। दुल्हन की आखिरी लोकेशन सागर में ट्रेस हुई है।
शादी से पहले किसी युवक से संपर्क में थी दुल्हन
पुलिस जांच में सामने आया है कि दुल्हन पहले से ही गंजबासौदा के अनिकेत मालवीय नाम के युवक के संपर्क में थी, जो उसी के पड़ोस में रहता था और डीजे का काम करता है। जांच के अनुसार, अनिकेत ने अपने साथियों राहुल और अशफाक के साथ मिलकर दुल्हन को अगवा किया है।
विदाई से पहले दूल्हे की कार के टायर किए गए थे पंक्चर
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद जब विदाई हो रही थी, तब दूल्हे की कार के चारों टायर पंक्चर कर दिए गए थे, जिसके चलते दुल्हन को बस से भोपाल लाना पड़ा था। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना पहले से योजनाबद्ध तो नहीं थी।
फिलहाल, पुलिस की टीमें गंजबासौदा और सागर में दबिश दे रही हैं और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।