दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर कैंट बोर्ड ने मंगलवार को भैंसासुर बाबा मार्ग और नर्मदा रोड पर फिर से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। लंबे समय से इस इलाके में अवैध रूप से दुकानें और ठेले लगने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
कुछ दिनों पहले भी कैंट बोर्ड ने इसी क्षेत्र से मांस की दुकानों और गैराज संचालकों को हटाया था, लेकिन वे फिर से लौट आए थे। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कैंट बोर्ड चेयरमैन और पीसीबी ब्रिगेडियर दिनेश कुमार ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई
मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग और अन्याक्रांति विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। कुछ व्यापारियों ने खुद ही अपना सामान समेट लिया, जबकि कुछ ने विरोध जताते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।
व्यापारियों की मांग
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन को पहले उन्हें वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे उनका रोजगार प्रभावित न हो। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।