MP News: प्रदेश में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPESB) ने एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 253 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और अन्य जरूरी जानकारी।

पदों का विवरण

इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग पदों का आवंटन किया गया है:

अनारक्षित (UR) – 72 पद

ईडब्ल्यूएस (EWS) – 26 पद

ओबीसी (OBC) – 75 पद

एससी (SC) – 36 पद

एसटी (ST) – 44 पद

योग्यता और आयु सीमा

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा:

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 33 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आयु में छूट का विवरण

ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट

एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट

पूर्व सैनिकों को 10 वर्ष की छूट

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही जारी की जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

महत्वपूर्ण सूचना

उम्मीदवार को आवेदन के समय सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द जारी की जाएगी।

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है। जल्दी करें और अपने आवेदन को समय पर पूरा करें!

Post a Comment

Previous Post Next Post