दैनिक सांध्य बन्धु शुजालपुर। शुजालपुर में गुरुवार सुबह हुए एक अन्य सड़क हादसे में अंकित सोनी (22) की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन अंशिका (20) घायल हो गई। यह हादसा पचोर रोड के टीकरीया-मालाखेड़ी जोड़ पर हुआ, जब उनकी अर्टिगा कार एक निजी ट्रैवल्स बस से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित कार में फंस गया और उसे बाहर निकालने के लिए दो जेसीबी मशीनों की मदद लेनी पड़ी। अंशिका को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार आठ लोग भी घायल हुए हैं।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।