दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। पिपरिया हाइवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास एक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवार तीनों युवक समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह
घटना रविवार रात करीब 1:45 बजे की है। कार में नर्मदापुरम निवासी निहाल कहार, मयंक सेजकर और वरुण भदौरिया सवार थे। मयंक कार चला रहा था, जिसने तेज़ रफ्तार में टोल प्लाजा पार किया, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई।
दमकल टीम ने 10 मिनट में पाया आग पर काबू
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, डायल 100, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी दिलीप धुर्वे, जाकिर और फायरमैन गौतम ने तत्परता दिखाते हुए 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।
फिलहाल देहात थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया तेज़ रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।