दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा इटारसी रोड पर नवोदय विद्यालय और कन्या शिक्षा परिसर गेट के सामने हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी।
हादसे में संदीप कुमार (37), सूरज (35) और सागर (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संस्कार (24) गंभीर रूप से घायल है और उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों दोस्त एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद निकले थे, लेकिन दुर्घटना कैसे हुई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।