Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज में टॉयलेट के पानी से खाना बनाने का मामला, डीन ने वेंडर पर लगाया फाइन ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 6 फरवरी को आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस "इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन" (ISSP) के दौरान टॉयलेट के पानी से खाना बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वेंडर पर फाइन लगाया है और आयोजक संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कैसे सामने आया मामला?

मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे। इसी दौरान कर्मचारियों ने खाना पकाने के लिए टॉयलेट कमोड के पास लगे नल से पाइप के जरिए पानी लिया। इसका वीडियो 8 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे हड़कंप मच गया था।

डीन ने की कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने सफाई दी कि उस पानी से खाना नहीं बनाया गया था, बल्कि सिर्फ बर्तन धोए गए थे। लेकिन जब वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर होता रहा, तो उन्होंने आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा और वेंडर पर फाइन लगाया।

आयोजकों ने वीडियो को बताया फर्जी

आयोजनकर्ताओं ने इस वीडियो को साजिश करार देते हुए एआई और सॉफ्टवेयर से एडिटेड बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता पर जांच होनी चाहिए। फिलहाल, कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post