दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। जबलपुर के 17 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 7,500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी, जबकि 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने ऑप्शनल विषय का पेपर दिया।
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली। CBSE द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
Tags
jabalpur