दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के माढोताल थाना क्षेत्र में एक सरकारी कर्मचारी के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है।
अभिषेक चौबे, जो व्हीकल फैक्ट्री में सरकारी कर्मचारी हैं, ने बताया कि 3 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच वे चुंगीनाका स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम गए थे। जब उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाते (संख्या: 30311481610) से पैसे निकालने का प्रयास किया, तो मशीन में नकदी नहीं थी। उसी दौरान वहां खड़े एक अज्ञात युवक ने मदद की पेशकश की।
पीड़ित ने उसे अपना एटीएम कार्ड सौंप दिया, लेकिन आरोपी ने कार्ड बदलकर प्रदीप कुमार मौर्या नामक व्यक्ति का कार्ड (नं. 4591 5602 7563 9326) लौटा दिया। पीड़ित को इस अदला-बदली की भनक नहीं लगी और उन्होंने वह कार्ड अपनी जेब में रख लिया।
चौबे का मोबाइल 25 दिसंबर से खराब था। 5 फरवरी को जब उन्होंने नया सिम डलवाकर फोन चालू किया, तो उन्हें बैंक से कई ट्रांजैक्शन के मैसेज मिले। इन मैसेज को देखकर उन्होंने तुरंत अपना खाता ब्लॉक करवाया, लेकिन तब तक उनके खाते से ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपये) निकाले जा चुके थे।
पीड़ित की शिकायत पर माढ़ोताल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।