Jabalpur News: डेयरी व्यवसाय में हिस्सेदारी दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने डेयरी व्यवसाय में हिस्सेदारी दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी गगन वैष्णव के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता संजय रजक (23), निवासी गंगानगर, सरस्वती स्कूल के पास, थाना संजीवनी नगर, ने पुलिस को बताया कि वह एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाता है। उसका दोस्त सौरभ दुबे (35), निवासी गंगानगर, चंदन कॉलोनी, जो गुरु कृपा मेडिकोज नामक मेडिकल स्टोर का मालिक है, अक्सर उसकी दुकान पर आता-जाता था।

सौरभ दुबे की मेडिकल दुकान पर संजय की पहचान गगन वैष्णव, निवासी करेली, जिला नरसिंहपुर (हाल निवासी गंगानगर, जबलपुर) से हुई। गगन ने खुद को पूर्णिमा डेयरी और पोल्ट्री फार्म का मालिक बताते हुए कहा कि उसे व्यवसाय बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत है। उसने निवेश के बदले हिस्सेदारी देने की बात कही और दोनों को अपनी डेयरी दिखाई, जहां गायें और भैंसे बंधी हुई थीं। इसके अलावा, उसने डेयरी फार्म का लीज एग्रीमेंट व्हाट्सएप पर भेजकर भरोसा जीत लिया।

इसके बाद, संजय रजक और सौरभ दुबे ने यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए 5 जुलाई 2023 से 30 अप्रैल 2024 के बीच कुल 32 लाख रुपये गगन को दिए। इसमें संजय ने 15 लाख रुपये और सौरभ ने 17 लाख रुपये का निवेश किया।

कुछ समय बाद, दोनों को पता चला कि गगन वैष्णव ने डेयरी फार्म किसी और को बेच दिया है। जब उन्होंने गगन से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने पैसे लौटाने में टालमटोल शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद उसका फोन बंद आने लगा और जब वे उसके गंगानगर स्थित किराए के मकान पर पहुंचे, तो मालूम हुआ कि वह मकान खाली कर चुका है। इसके बाद, जब वे करेली, नरसिंहपुर स्थित उसके स्थायी पते पर पहुंचे, तो वह वहां भी नहीं मिला।

शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि गगन वैष्णव ने धोखाधड़ी की नीयत से डेयरी व्यवसाय में हिस्सेदारी देने के बहाने 32 लाख रुपये हड़प लिए। थाना गढ़ा पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (अमानत में खयानत) भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post