Jabalpur News: विधायक कप में चीयर गर्ल्स का डांस बना चर्चा का विषय, पूर्व विधायक संजय यादव बोले भाजपा की संस्कृति का पालन कर रहे विधायक नीरज सिंह

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज सिंह द्वारा शहपुरा में आयोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चीयर गर्ल्स को बुलाने का मामला सुर्खियों में आ गया है। 25 फरवरी को हुए इस मैच में, जैसे ही कोई खिलाड़ी चौका-छक्का मारता या आउट होता, मंच पर मौजूद चीयर गर्ल्स डांस करतीं, वहीं विधायक नीरज सिंह भी अपने समर्थकों के साथ थिरकते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है।

राजनीतिक बयानबाजी तेज, पूर्व विधायक ने साधा निशाना

विधायक कप टूर्नामेंट के दौरान चीयर गर्ल्स को बुलाने को लेकर पूर्व विधायक संजय यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि  भाजपा की संस्कृति ही ऐसी है जिसका विधायक नीरज सिंह पालन कर रहे है, बरगी विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां गर्मी के मौसम में पानी की गंभीर समस्या बनी रहती है।  विधायक को चीयर गर्ल्स पर खर्च करने की बजाय यह धनराशि जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में लगानी चाहिए थी। "विधायक का डांस देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं से ज्यादा चीयर गर्ल्स के साथ नृत्य करने में आनंद आ रहा है।"

सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां कुछ लोग इसे मनोरंजन का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं अन्य इसे गैर-जरूरी खर्च मानते हुए जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं।

विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट 9 फरवरी से 25 फरवरी तक चला, जिसमें फाइनल मैच के दौरान विशेष इंतजाम किए गए थे। चीयर गर्ल्स की प्रस्तुति और विधायक का नृत्य अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है, जिससे इस आयोजन की भव्यता से ज्यादा इसकी आलोचना चर्चा में आ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post