दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जब्त किए गए चीनी लहसुन को भोपाल लैब से क्लीन चिट मिल गई है। नवंबर 2024 में जबलपुर की कृषि उपज मंडी में की गई छापेमारी के दौरान दो क्विंटल चीनी और देशी लहसुन जब्त किया गया था। जांच रिपोर्ट में लहसुन के नमूने मानक स्तर के पाए गए हैं और इनमें कोई पेस्टीसाइड्स नहीं मिले हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह लहसुन सेहत के लिए हानिकारक नहीं है। हालांकि, जिन दुकानों से यह जब्त किया गया था, वहां लाइसेंस संबंधी कमियां पाई गई हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग अब यह जांच कर रहा है कि प्रतिबंध के बावजूद चीनी कंपनी का लहसुन जबलपुर की मंडी तक कैसे पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार, चीन में लहसुन उगाने के दौरान भारी मात्रा में केमिकल और कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
Tags
jabalpur