Jabalpur News: मोमिन ईदगाह कमेटी में टकराव, नई-पुरानी कमेटी आमने-सामने

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मोमिन ईदगाह गोहलपुर की नई वक्फ कमेटी के चार्ज लेने के दौरान भारी विवाद हो गया। मंगलवार को जब तहसीलदार, पटवारी और पुलिस बल के साथ नई कमेटी के पदाधिकारी चार्ज लेने पहुंचे, तो पुरानी कमेटी ने इसका विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।

पुरानी कमेटी का आरोप – सत्ता का दुरुपयोग

पुरानी कमेटी ने नई टीम पर एक राजनीतिक दल के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यह साजिश सत्ता का दुरुपयोग कर ईदगाह की संपत्ति हड़पने के लिए की गई है। वे दावा कर रहे हैं कि 90 साल से संचालित कमेटी को अचानक भंग कर नई कमेटी बना दी गई, जिसमें बाहरी और एक दल विशेष के लोग शामिल हैं।

नई कमेटी का पक्ष – वक्फ बोर्ड का वैध निर्णय

वहीं, नई कमेटी का कहना है कि वक्फ बोर्ड ने नियमों के तहत उन्हें नियुक्त किया है और पुरानी कमेटी गैरकानूनी रूप से कार्य में बाधा डाल रही है। विवाद का एक और कारण नई कमेटी के नेतृत्व में गैर-अंसारी व्यक्ति की नियुक्ति भी बताया जा रहा है, जिससे स्थानीय समाज में असंतोष है।

तनावपूर्ण माहौल, प्रशासन मौन

विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने स्थिति संभाली, लेकिन दोनों पक्ष अपने कानूनी दावों को मजबूत करने में जुटे हैं। इस मामले में अधिकृत जानकारी के लिए थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

सुलझेगा या बढ़ेगा विवाद?

विवाद के चलते क्षेत्र में तनाव है और दोनों पक्ष अपनी रणनीति बना रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस टकराव को कैसे सुलझाता है या मामला और तूल पकड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post