Jabalpur News: कक्षा 5 और 8वीं की वार्षिक परीक्षा कल से, जिले के 62270 बच्चे देंगे परीक्षा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशाअनुसार जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार 24 फरवरी से प्रारंभ होंगी। परीक्षाओं की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के लिये 63 जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत 310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर उत्तरपुस्तिकायें पहुंचा दी गई है तथा प्रश्नपत्रों का जन शिक्षा केंद्रवार वितरण पूर्ण हो चुका है। परीक्षा दिवस को जन शिक्षा केंद्रों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। 

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले की समस्त 2 हजार 470 शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्यनरत 62 हजार 270 बच्चे पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा देंगे। सत्र 2024-25 की यह 24 फरवरी से प्रारंभ होकर परीक्षाएँ 5 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा की व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा केंद्र द्वारा समस्त जनशिक्षा केंद्र  प्रभारी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों को सतत मॉनिटरिंग करने निर्देश जारी किये हैं।

कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा का पहला प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को होगा और अंतिम प्रश्न-पत्र एक मार्च को होगा। प्रश्न-पत्र निर्धारित समय-सारणी के अनुसार दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होंगे। इसी प्रकार कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा का पहला प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को और अंतिम प्रश्न-पत्र 5 मार्च को होगा। आठवीं के प्रश्न पत्र भी निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post