दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आज सिहोरा के पास पहुचंकर प्रयागराज कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। ज्ञात हो कि प्रयागराज कुंभ में सभी की अद्भुत श्रद्धा व आस्था है। लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। सिहोरा-कटनी-रीवा के रास्ते अभी हाइवे पर काफी वाहन आ जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है, इस जाम की स्थिति से निजात के लिए कलेक्टर व एसपी ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया। पुलिस भी लगातार यात्रियों की सुरक्षा व सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्देश दे रही है।
Tags
jabalpur