Jabalpur News: कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री कराने किसानों से की अपील

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी किसानों से अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लेने की अपील की है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि भविष्य में समर्थन मूल्य पर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कृषि से जुड़ी तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक होगी। इसे देखते हुये जितनी जल्दी हो सके किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लेनी चाहिए।

कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि प्रदेश के किसानों के लिये राज्य शासन ने महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक किसान को एक यूनिक आईडी (फार्मर आईडी) प्रदान की जायेगी। यूनिक आईडी से किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और इससे किसानों के लिये चलाई जा रही योजनाओं एवं कृषि सबंधी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। 

कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि किसान फार्मर रजिस्ट्री अपने मोबाइल पर फार्मर सहायक एमपी एप डाउनलोड कर स्वयं कर सकते हैं। किसानों द्वारा पटवारी और गांव में नियुक्त सर्वेयर सहायक के जरिये भी फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर्स पर जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। किसानों की फार्मर आईडी उनकी कृषि भूमि के आधार पर जनरेट होगी।

कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों से शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री करा लेने का आग्रह किया है, ताकि केंद्र और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही मौजूदा योजनाओं का लाभ उन्हें निरन्तर मिलता रहे, साथ ही आने वाले समय में शुरू की जाने वाले योजनाओं का फायदा भी वे प्राप्त कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post