दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बहोराबाग स्थित डॉ. मकसूदा अंसारी अस्पताल के सामने नगर निगम की कचरा गाड़ी और एक स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कूल बस के आगे का कांच चकनाचूर हो गया, जबकि कचरा गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।
हादसे के समय स्कूल बस में छोटे बच्चे भी सवार थे, जो टक्कर के बाद बुरी तरह घबरा गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन टक्कर के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से नियंत्रित किया।
इस घटना ने एक बार फिर बहोराबाग चौराहे की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है।