दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में हुए जघन्य अपराध के मामले में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा जारी निलंबन आदेश में पीड़िता की पहचान उजागर कर दी गई, जो कि न केवल अनैतिक है, बल्कि कानूनी रूप से भी गंभीर अपराध है।
POCSO एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 228-A के तहत दुष्कर्म पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करना दंडनीय अपराध है, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी दस्तावेज़ में पीड़िता का नाम, माता-पिता का नाम और पता स्पष्ट रूप से लिखा गया। इतना ही नहीं, यह आदेश सार्वजनिक रूप से साझा किया गया और ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया गया, जिससे पीड़िता और उसके परिवार की निजता एवं सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया।
इस गंभीर लापरवाही के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए घनश्याम सोनी को तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी का यह कृत्य अक्षम्य है। यह न केवल एक अपराध है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का चरम उदाहरण भी है। इससे पीड़िता और उसके परिवार को सामाजिक, मानसिक और कानूनी रूप से भारी क्षति पहुंची है। यदि प्रशासन दोषी अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं करता, तो कांग्रेस पार्टी व्यापक जनआंदोलन करेगी।
इस अवसर पर रितेश बंटी गुप्ता,प्रवेंद्र चौहान,इमरान हुसैन,रंबल विश्वकर्मा,भावना निगम,विष्णु विनोदिया ,भारत पटेल ,सुमित चौहान सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।