दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना चरगवां क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक पुलिस आरक्षक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल नादोनिया (30), निवासी ग्राम बगासपुर, गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर, थाना चरगवां में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वे समंस वारंट की तामीली के लिए बिजौरी देहात गए थे। शासकीय कार्य पूरा कर वे अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 49 ZF 2776) से थाना चरगवां लौट रहे थे।
बीती शाम करीब 6 बजे जब वे ग्राम भौतिया तिराहा के पास गोटेगांव-जबलपुर मेन रोड पर पहुंचे, तभी सफेद रंग के टाटा कंपनी के मिक्सर मशीन ट्रक (क्रमांक MP 20 ZF 2842) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में राहुल नादोनिया गिर पड़े, जिससे उनके हाथ, कंधे और पीठ में चोटें आईं, जबकि उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक चरगवां की ओर भाग निकला।
पीड़ित की शिकायत पर थाना चरगवां में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Tags
jabalpur