Jabalpur News: लेबर चौक से प्रभात कॉलोनी तक की सड़क का निर्माण रूका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लेबर चौक से प्रभात कॉलोनी तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य अचानक रोक दिए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने अधूरी सड़क पर 'अमेरिका जैसी सड़क' के बैनर और पोस्टर लगाकर नगर निगम और भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय तक कोई ठोस पहल नहीं की गई थी। बाद में 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन अब इसे अधूरा छोड़ दिया गया है। अधूरी सड़क के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। भाजपा सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है और झूठे वादों का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार आंदोलन जारी रखेंगे।

इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद सत्येंद्र चौबे, मेवालाल पटेल, मुन्ना सेन, आशीष शुक्ला, नन्हे पटेल, पियूष सोम, संतोष विश्वकर्मा, रवि यादव, धर्मेन्द्र पटेल, वीरू सेन, लकी पटेल, ऋतिक पटेल, गोलू , काली यादव, केवल झारिया, शेखर रजक, दीपांशु पटेल, संजय सिंह लोधी, सौरभ पटेल, सतीश शर्मा, दीपक गोस्वामी, विपिन बर्मन, सौरभ पटेल, राजा कहार, जितेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post