Gwalior News: 40 लाख की बीयर से भरा कंटेनर जब्त, चालक हिरासत में

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। पुलिस ने गोल पहाड़िया इलाके में खड़े एक कंटेनर से 40 लाख रुपए की बीयर जब्त की है। यह कंटेनर खंडवा से ग्वालियर की रायरू डिस्टलरी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन निर्धारित रूट और समय सीमा खत्म होने के बावजूद शहर के अंदर संदिग्ध रूप से खड़ा पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास एक शराब से भरा कंटेनर संदिग्ध रूप से खड़ा है। पुलिस ने जांच की तो उसमें 1400 पेटियां बीयर पाई गईं, जिनमें बोतल और केन दोनों शामिल थीं।

चालक विजय शाक्य ने बताया कि वह खंडवा से बीयर लेकर ग्वालियर की रायरू डिस्टलरी जा रहा था। उसे ग्वालियर बायपास से जाना था, लेकिन उसने निर्धारित रूट का पालन नहीं किया और शहर में प्रवेश कर गया।

पूछताछ में सामने आया कि चालक विजय शाक्य ने कंटेनर को गोल पहाड़िया इलाके में खड़ा कर दिया और खुद शराब पीने चला गया। इससे इलाके में जाम लगने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि कंटेनर में रखी बीयर की पेटियां शनिवार रात 12 बजे तक परमिट में थीं, लेकिन सुबह तक यह शहर में खड़ा मिला। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं यह शराब अवैध रूप से सप्लाई करने की साजिश तो नहीं थी। फिलहाल, चालक से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post