Jabalpur News: निगम कर्मचारियों ने दुकानदारों के सामने रखा कचरा, हुई धक्का-मुक्की

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वच्छता में अव्वल स्थान पाने के लिए जबलपुर नगर निगम सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में गुलौआ ताल के पास दुकानदारों द्वारा सड़क पर फेंके गए कचरे को निगम कर्मचारियों ने वापस उनकी दुकानों के सामने रख दिया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई।

आज सुबह जब सीएसआई विष्णु दत्त दुबे के निर्देश पर सफाई कर्मी दुकानदारों को सबक सिखाने के लिए उनका कचरा वापस रखने लगे, तो चाय-नाश्ते की दुकान के कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया। बात बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की तक पहुंच गई, और कुछ दुकानदारों ने अपना ठेला पलट दिया।

इस दौरान कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। सीएसआई दुबे ने बताया कि दुकानदारों को कई बार समझाया गया था कि वे कचरा सड़क पर न फेंके, बल्कि कचरा गाड़ी में डालें।

नगर निगम ने दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम जबलपुर आने वाली है, जिसके चलते शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post