MP News : पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप

 


नियम तोडक़र पेट्रोल पंप की जमीन देने का मामला

भोपाल । एससी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रदीप अहिरवार ने कमल पटेल के बेटे संदीप पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है। तब से पार्टी के लोग लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे संदीप पटेल से संबंधित है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, साल 2005 में मंडी समिति ने संदीप पटेल के नाम से एक भूमि आवंटित करती है। इसके लिए संदीप पटेल पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करते हैं और उन्हें पेट्रोल पंप के लिए भूमि आवंटित कर दी जाती है। मंडी समिति के राजपत्र में यह नियम नहीं था कि पेट्रोल पंप जमीन किसी के लिए आवंटित की जाए, लेकिन कमल पटेल के प्रभाव में आकर मंडी सचिव ने उनके लिए भूमि आवंटित कर दी। भूमि आवंटन को लेकर स्पष्ट नियम है कि दो साल के अंदर उस आवंटित भूमि पर कोई निर्माण कार्य होना ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आवंटन खुद ही निरस्त हो जाता है, लेकिन 2009 तक कमल पटेल के बेटे संदीप पटेल ने इस भूमि पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया है। मंडी सचिव द्वारा एक लेटर लिखा जाता है फिर पत्राचार के माध्यम से संदीप पटेल को पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए कहा जाता है। एचपीसीएल सब कुछ जानते हुए भी संदीप पटेल के लिए पेट्रोल पंप खोलते हैं। जबकि यह खंड 8 में यह स्पष्ट नियम है कि जिसको जमीन दी गई है, वो उसे किसी और को नहीं दे सकता है। यानी जिसको जमीन लिज हुई है। वह उसे सबलीज नहीं कर सकता है।

एचपीसीएल हर महीने संदीप को देता है 23,500

प्रदीप अहिरवार ने कहा कि, मंडी समिति हरदा ने फर्जी नोटशीट तैयार करके संदीप पटेल के पक्ष में एचपीसीएल को पत्र लिखा कि, अगर एचपीसीएल वहां पेट्रोल पंप खोलता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इधर एचपीसीएल संदीप पटेल को हर महीने 23 हजार 500 रुपए देता है। जबकि संदीप पटेल मंडी समिति हरदा को साढ़े 700 रुपए हर महीने देते हैं। इस पूरे घोटाले के दस्तावेज हमारे पास है। वहीं संदीप पटेल मंडी बोर्ड हरदा, जो भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे, उन लोगों ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया है। मंडी सचिव और एचपीसीएल को भी इस बारे में पता था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस पर ईओडब्ल्यू की जांच कराएं और दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post