Morena News: आपसी विवाद में दंपती ने डेयरी संचालक को पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। शहर में आपसी विवाद के चलते एक दंपती ने अपने साथियों के साथ मिलकर डेयरी संचालक के साथ मारपीट कर दी। घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा निवासी देवेंद्र शर्मा की "शर्मा डेयरी" नाम से दुकान है। बुधवार को उनका विवाद उनके ही मोहल्ले में रहने वाले लोकेंद्र सिकरवार और उनकी पत्नी गुड्डी सिकरवार से हो गया था, लेकिन तब मामला शांत हो गया था।

गुरुवार को लोकेंद्र सिकरवार और उनकी पत्नी अपने कुछ साथियों के साथ देवेंद्र शर्मा की डेयरी पहुंचे। उन्होंने वहां रखे दूध के ड्रम पलट दिए और फिर देवेंद्र शर्मा, उनकी पत्नी और 85 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट की।

कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी लोकेंद्र सिकरवार पहले देवेंद्र शर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। बाद में उन्होंने मकान खाली कर दिया और उसी मोहल्ले में दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लोकेंद्र सिकरवार, उनकी पत्नी और अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post